
लंदन: इंग्लिश प्रीमियर क्लब आर्सेनल के मुख्य कोच आर्सेन वेंगर ने इंग्लैंड फुटबाल टीम का कोच बनने की संभावना से इनकार नहीं किया है। वेंगर ने हालांकि जोर देकर यह भी कहा है कि अभी उनकी आर्सेनल छोड़ने की कोई योजना नहीं है।
इस समय चल रही यूरोप की सर्वोच्च प्रतियोगिता यूरो कप में सोमवार को आइसलैंड जैसी छोटी टीम से हारकर बाहर होने के बाद रॉय हॉजसन के कोच पद छोड़ने के साथ ही वेंगर के नया कोच बनने की अटकलें जोरों पर हैं।
वेबसाइट बीईआईएन स्पोर्ट्स ने शनिवार को वेंगर के हवाले से कहा, “मेरा आर्सेनल के साथ करार 2017 तक का है और मैंने हमेशा अपने करार का सम्मान किया है। लेकिन उसके बाद मैं क्या करने वाला हूं अभी नहीं जानता।”
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि इंग्लिश कोच बनना किसी भी नए कोच के लिए अच्छी चुनौती होगा। इंग्लिश टीम में सभी खिलाड़ी युवा हैं और गुणवत्ता से भरे हुए हैं। वे हमेशा बेहतर कर सकते हैं।”





