आ गया हैं बॉलीवुड का सबसे महंगा गाना , दुनिया की सबसे महंगी जगह हुई गाने की शूटिंग…
इस साल बॉलीवुड दुनिया में एक नया तड़का लगने वाला हैं । देखा जाये तो बॉलीवुड दुनिया में एक से बढ़कर एक फिल्मे सुपरहिट जा रही हैं। तो वहीं इस बार भी सबको पीछे छोड़ने वाली फिल्म आ रही हैं. जो इस साल की सबसे मंहगी फिल्म मानी जा रही हैं।
खबरों के मुताबिक साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर का पहला गाना गुरुवार को रिलीज हो रहा है। अरिजीत सिंह और शिल्पा राव के गाए घुंघरू नाम के इस गाने की एक्सक्लूसिव तस्वीर भी हम अमर उजाला पाठकों के लिए लेकर आए हैं।
पुलिस को मिली सफलता, पकड़े गए चार ट्रैक्टर लुटेरे
जहां गाने की तस्वीर देखकर लग रहा है कि हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन डांसर समझे जाने वाले ऋतिक रोशन जब बला की खूबसूरत वाणी कपूर के साथ इस गाने की धुन पर ठुमके लगाएंगे तो नजारा देखने लायक होगा।
यशराज फिल्म्स की फिल्मों के गाने वैसे भी हमेशा से दर्शकों के लिए एक सौगात की तरह रहे हैं। इसी के चलते फिल्म वॉर के इस गाने पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। इस गाने की शूटिंग के किस्से भी दिलचस्प हैं। यशराज फिल्म्स के सूत्र बताते हैं कि ये गाना दुनिया की सबसे महंगी लोकेशन यानी अमाल्फी समुद्र तट पर शूट हुआ है।
वहीं इस गाने की शूटिंग के लिए पोस्तियानो बीच पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। यही नहीं इस खास गाने की विशालता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस गाने के लिए मिलान की 150 बेहतरीन मॉडल्स को यहां पहुंचाने के लिए यशराज फिल्म्स ने पूरा हवाई जहाज बुक कर लिया था।
दरअसल फिल्म वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कहते हैं, ‘ऋतिक और वाणी कपूर की जोड़ी इस गाने के साथ परदे पर एक नई ताजगी लेकर आ रही है। दोनों के बीच बहुत ही करीबी केमिस्ट्री बन पड़ी है और घुंघरू गाने में दोनों की ये खास अंतरंगता जरूर नया गुल खिलाएगी। घुंघरू एक पार्टी एंथम है और इसकी लोकेशन हमने बहुत रिसर्च के बाद इस तरह की रखी ताकि इसे देखने वालों को पूरा गाना बहुत ही मोहक, मनोरम और मुग्ध कर देने वाला लगे। वॉर पहली फिल्म होगी जो अमाल्फी बीच की सुंदरता को बड़े परदे पर पेश करेगी।
जहां मशहूर संगीतकार जोड़ी विशाल शेखर के कंपोज किए इस गाने की गुरुवार की रिलीज को लेकर हिंदी सिनेमा में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। इस पहले गाने से फिल्म की भव्यता का अंदाजा तो लगेगा ही, साथ ही ये गाना फिल्म के रोमांटिक पहलू को भी पहली बार दर्शकों के सामने पेश करेगा। फिल्म वॉर दो अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ रिलीज होने जा रही है।