आ गई कोरोना की पहली वैक्सीन, रूस के राष्ट्रपति ने किया ऐलान

मॉस्को। कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा पूरा विश्व इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ था। इन्ही सबके बीच राहत की खबर है कि रूस ने कोरोना वायरस की वैक्यीन बना ली है। रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को ऐलान किया कि रूस ने कोरोनावायरस की पहली वैक्सीन तैयार कर ली है। इस टीके से कोरोना वायरस के खिलाफ स्थाय़ी इम्यूनिटी विकसित की जा सकती है। एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि आज सुबह दुनिया में पहली बार कोरोना वायरस का टीका तैयार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल उनकी बेटी पर भी किया जा चुका है।

बता दे कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा कई देशों ने किया है कि आने वाले कुछ दिनों में कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर लेंगे। भारत भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।


दुनिया में कोरोना के करीब 2 करोड़ मामले सामने आ चुके है। वहीं भारत की बात करे तो 22 लाख से भी ज्यादा कोरोना मामले आ चुके है। ऐसे में वायरस की वैक्सीन की खबर से पूरी दुनिया ने राहत की सांस ली है।

LIVE TV