
REPORT – VED PRAKASH VISHWKARMA
अम्बेडकरनगरः मानसून के आखिरी पड़ाव में लगातार बारिश हो रही जहां एक तरफ किसान अपनी फसलो को लेकर परेशान है , तो वहीं अम्बेडकरनगर में भारी बारिश से मकानों के गिरने का भी सिलसिला लगातार जारी है , कच्चा मकान गिरने से उसमे सो रहे पति पत्नी और गर्भ में पल रहे 8 माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
ताजा मामला अम्बेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के चकौड़ा गांव का है जहां रात में हो रही मूसलाधार बारिश से कच्चा मकान भरभरा कर धराशाही हो गया , मकान में सो रहे पति , संदीप और पत्नी बन्दना और उसके गर्भ में पल रहे 8 माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जिले में पांच दिनों से लगातार हो रही आफती बारिस से करीब आधा दर्जन मकान धराशाही हो गए है , जिसके नीचे दबकर अभी पांच लोंगो की मौत हो चुकी है, कई घायलो का इलाज चल रहा है ।