आसना पुलिस चौकी प्रभारी निलंबित, पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर

REPORT:-ARJUN/ALIGHARH

अलीगढ़ में अवैध वसूली व रुपयों के लेनदेन की लगातार शिकायतों पर मडराक थाने की आसना पुलिस चौकी पर गाज गिरी है। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी को निलंबित करते हुए पूरी पुलिस चौकी पर कार्यवाही की है। इनमें एक दारोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।

अलीगढ़ इगलास रोड स्थित थाना मडराक की आसना चौकी के पास मंगलवार रात को पुलिस ने इगलास की ओर से आते दो कैंटर पकड़े थे। इनमें 39 पशु भूसे की तरह लगे हुए थे। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया। पांचों को पुलिस ने थाने से जमानत दे दी। इस संबंध में फैजान कुरैशी ने एसएसपी से शिकायत करके कहा था कि रिश्वत न देने पर पुलिस ने कैंटर पकड़े थे।

पुलिस चौकी लाइन हाजिर

आरोप है कि इससे पहले भी चौकी पुलिस ने अन्य आरोपितों को छोड़ने के एवज में रिश्वत ली है। इसका वीडियो भी एसपी को सौंपा गया। इधर बजरंग दल के नेता रामकुमार आर्य मथुरा की ओर से अलीगढ़ आ रहे थे। इसी दौरान आसना चौकी पर ट्रक रुका। इसका ड्राइवर चौकी में गया और रिश्वत देकर बाहर आ गया। राम कुमार ने एसएसपी से इसकी शिकायत की।

सरयू नदी में कराए जा रहे ड्रेजिंग कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

इससे पहले भी आसना चौकी में अवैध वसूली की शिकायतें आ चुकी थी। इस पर एसएसपी आकाश कुलहरी ने बड़ी कार्रवाई की है। आसमा चौकी प्रभारी रजत कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है।

वहीं दारोगा राजकुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार भदोरिया, सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल बृजेश मावी, दीपक कुमार, कृष्ण कुमार गौतम, रवि राजपूत, आरक्षी अवधेश कुमार, चालक अनिल बाबू को जनहित में लाइन हाजिर कर दिया है।

LIVE TV