आषाढ़ नेे बारिश संग दी दस्‍तक

आषाढ़लखनऊ। आषाढ़ मास ने मानसून के साथ उत्‍तर प्रदेश में दस्‍तक दिया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में जहां सोमवार की शाम हल्‍की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की, वहीं मंगलवार भोर से ही मूसलाधार बारिस ने खुश्‍क मौसम को नमी में बदल दिया।

हालांकि मौसम विभाग ने गुरुवार को मानसून के राजधानी लखनऊ पहुंचने की भविष्‍यवाणी की। उसके अनुसार  23 जून से उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न इलाकों में झमाझम बारिश होगी। लगातार दो सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी।

आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आषाढ़ के पहले दिन बारिस ने दिए भविष्‍य के संकेत

वातावरण में नमी 79 फीसदी रही। मौसम वैज्ञानियों की मानें तो पूर्वी प्रदेश में बादलों ने प्रवेश कर लिया है और गुरुवार से तीन दिनों तक भारी बारिश होगी। पूरे जुलाई में आसमान में घनघोर बादल छाए रहेंगे और इस दौरान झमाझम बारिश होगी।

इसके बाद से वातावरण में नमी का प्रतिशत भी गिरेगा, जिससे उमस से राहत मिलेगी। वहीं, अगले एक हफ्ते तक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

मंगलवार को आषाढ़ मास का प्रथम दिवस है। आषाढ़ मास बारिस का महीना माना जाता है। इसी मास में बारिस से सम्‍बंधित सभी नक्षत्र होते हैं। मौसम विभाग सहित ज्‍योतिषियों ने भी इस वर्ष अच्‍छी बारिस की घोषणा की है।

LIVE TV