आलिया भट्ट ने खरीदी आलीशान वैनिटी वैन, गौरी खान की डिजाइन
इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ को लेकर बिजी आलिया भट्ट तब सुर्खियों में आईं जब इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी वैनिटी वैन की तस्वीरें शेयर कीं. हाल ही में उन्होंने ब्रैंडन्यू वैनिटी वैन खरीदी है. खास बात ये है कि ये खूबसूरत वैनिटी वैन शाहरुख खान की पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने डिजाइन की है.
सोशल मीडिया में फैंसी वैन की तस्वीरें शेयर करके आलिया गौरी को थैंक्यू कहा है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
बता दें कि हाल ही में आलिया ने जुहू 13 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदने के बाद खबरों में रही थीं. ये फ्लैट जुहू के 2300 स्क्वॉयर फुट में फैला हुआ है. खास बात ये है कि इस फ्लैट की कीमत सिर्फ 7.86 करोड़ रुपये के लगभग थी, लेकिन आलिया ने इस फ्लैट को 13.11 करोड़ की दोगुनी कीमत देकर खरीदा था.
वहीं इससे पहले भी आलिया ने जुहू में दो और प्रॉपर्टी खरीदी थी. 2015 में अनुपम खेर और किरण खेर से आलिया ने से 5.16 में शानदार प्रॉपर्टी खरीदी. वहीं, दूसरी प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 3.83 करोड़ बताई जा रही है.
कंगना की फिल्म देख उमा भारती ने मोदी को दी सलाह
वहीं, फिल्मों की बात करें तो आलिया ने ‘ब्रम्हास्त्र’ की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है. वहीं, उनकी फिल्म ‘गली बॉय’ जबरदस्त चर्चा में है. ‘गली बॉय’ इस वेलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी.