आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज डेट की जारी

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने गंगूबाई काठियावाड़ी’अकांउट पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी ‘ का नया लुक रिलीज किया है लुक रिलीज करते हुए उन्होने लिखा है, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी 20 जुलाई, 2021 से सिनेमाघरों में।’ इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं। उन्होंने ही फिल्म को प्रोड्यूसर भी किया है और उनके साथ जयंतीलाल गड़ा भी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। संजय लीला भंसाली का आज जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को तोहफा दिया है।

संजय लीला भंसाली की आने वाली चर्चित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का तकरीबन सारा काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है। पहले ये कहा जा रहा था की भंसाली अपनी इस फिल्म की भिड़ंत सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ से कराने वाले हैं। हालांकि अब ये साफ हो चला है कि भंसाली की फिल्म सलमान खान की फिल्म से दो महीने बाद रिलीज की जाएगी।

LIVE TV