आर्मेनिया और अजरबैजान दोनों देशों के बीच जारी खूनी युद्ध, ड्रोन से किए जा रहे हमले
कोरोना महामारी संकट के बीच अर्मेनिया और अजरबैजान में जंग शुरू हो गई है । आपको बता दें, दोनों देशों में कई दिनों से तनाव जारी है । अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच युद्ध की बड़ी वजह है। दरअसल, नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र 1994 में खत्म हुई लड़ाई के बाद से इस इलाके पर अर्मेनिया का कब्जा है। आपको बता दें, 2016 में दोनों देशों के बीच इसी इलाके को लेकर खूनी युद्ध हुआ था, जिसमें 200 लोग मारे गए थे । अब एक बार फिर से दोनों देशों में खूनी जंग शुरु हो गई है। आने वाले दिनों में इस जंग के बड़ा रूप लेने की आशंका है, क्योंकि रूस इसमें साथ दोने वाला है ।
दोनों पक्षों ने सीमा पर सैनिकों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है । अर्मेनिया ने अजरबैजान के 4 हेलिकॉप्टरों को मार गिराने का दावा किया है । संकट की घड़ी को देखते हुए अजरबैजान के कुछ क्षेत्रों में मार्शल लॉ लगाने के साथ ही प्रमुख शहरों में कर्फ्यू के आदेश भी दिए गए हैं । चिंता की बात ये है कि अर्मेनिया और अजरबैजान की इस लड़ाई में रूस, तुर्की, फ्रांस, ईरान और इजराइल के भी शामिल होने का खतरा बढ़ गया है। जिस तरह का माहौल है उसे देखते हुए संभव है कि विश्व को वर्ल्ड वॉर थ्री की आहट दिखाई देने लगी है ।