आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच संघर्ष जारी, लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा

आर्मेर्निया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख को लेकर चल रही लड़ाई में अब तक 73 नागरिकों सहित कम से कम 600 लोगों की मौत हो गई है। हांलाकि बीच में युद्ध विराम समझौते पर सहमति बनी थी लेकिन दोनों देशों के बीच फिर से युध्द शुरु हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस ने कहा है कि ‘व्यस्त सड़कें भी मलबे में तब्दील हो चुकी हैं.’ इससे पहले अज़रबैजान और अर्मेनियाई सैनिकों ने एक-दूसरे पर युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाया था। युद्ध विराम के बावजूद कई क्षेत्रों में भारी गोलाबारी भी की गई थी।
वहीं रूस, फ्रांस और अमेरिका सहित मिन्स्क समूह के सदस्यों ने इस लड़ाई के भयावह परिणाम की चेतावनी दी है, कि लड़ाई जारी रहती है, इस बीच, अजरबैजान के सहयोगी तुर्की ने कहा कि वह रूस, अजरबैजान, आर्मेनिया और तुर्की के बीच चार-तरफा वार्ता चाहता है। तुर्की ने कहा, ‘चूंकि रूस अर्मेनिया के पक्ष में है और हम अजरबैजान का समर्थन करते हैं, इसलिए इन समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा करने के लिए चार-तरफा वार्ता होनी चाहिए, 30 साल बाद यह एक नया तंत्र खोजने का समय है.’
LIVE TV