आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बोले- कोरोना और पड़ोसियों की नापाक साजिशें चुनौतियां

आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने देश की रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर होने पर जोर दिया है। जनरल नरवणे ने दिल्ली में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि देश की रक्षा जरूरतों के लिए हमें रणनीतिक तौर पर आत्मनिर्भर होना होगा।

चीन-पाक को आर्मी चीफ की चेतावनी, नरवणे बोले- गलतियां कर सब्र का इम्तिहान न लें
आर्मी चीफ ने कहा- देश के सामने दो चुनौतियां
आर्मी चीफ ने कहा कि देश के सामने दो चुनौतिया हैं। कोरोना संक्रमण और पड़ोसी देशों की नापाक साजिश। हम इसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में ग्लोबल सप्लाई चेन पर असर पड़ा है। जरूरी चीजों का आयात-निर्यात भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में इनके निर्माण के लिए हमें खुद पर भरोसा करना होगा।

100 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन को बरबाद कर सकता है
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने आज ओडिशा में स्वदेशी हॉक-आई विमान से स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAV) का सफल परीक्षण किया। यह स्वदेशी स्टैंड-ऑफ वेपन 100 किलोमीटर की दूरी से दुश्मन के रडार, बंकर, टैक्सी ट्रैक्स और रनवे को बरबाद कर सकता है। इसका वजन 125 किलोग्राम है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के रिसर्च सेंटर इमरत (RCI) ने डेवलप किया है।

LIVE TV