आरोपी पेट्रोल पंप संचालकों पर मेहरबान पुलिस

पेट्रोल पंपलखनऊ| इलेक्ट्रॉनिक चिप के जरिए तेल चोरी के मामले में पुलिस एक ओर पेट्रोल पंपों के स्टॉक रजिस्टरों का बारीकी से परीक्षण कर रही है, लेकिन दूसरी ओर आरोपित पंप संचालकों पर मेहरबानी बरकरार है। विहिप नेता बीएन शुक्ला व उनके बेटे गोपाल को पुलिस 19 दिन बाद भी गिरफ्तार करने में नाकाम है। एसआइटी प्रभारी एएसपी क्राइम डॉ.संजय कुमार के मुताबिक बीएन शुक्ला सहित 12 आरोपितों की तलाश कराई जा रही है। उन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को भी लगाया गया है।

ध्यान रहे, 27 अप्रैल को एसटीएफ व प्रशासन की संयुक्त टीम ने राजधानी के सात पेट्रोल पंपों पर छापा मारकर वहां इलेक्ट्रानिक चिप के जरिए घटतौली के बड़े मामले का राजफाश किया था। मामले में अब तक नौ पंपों पर घटतौली के मामले में अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इन सभी मामलों की विवेचना एएसपी क्राइम ब्रांच के निर्देशन में गठित एसआइटी कर रही है।

पुलिस अब तक चार पंप संचालकों सहित करीब 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मड़ियांव स्थित विहिप नेता बीएन शुक्ला के पेट्रोल पंप में पकड़ी गई घटतौली के मामले में पुलिस ठोस कार्रवाई करने से बच रही है। मड़ियांव थाने में पंप संचालक बीएन शुक्ला व उनके बेटे सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक आरोपित पिता-पुत्र तक नहीं पहुंच सके हैं। पुलिस बार-बार दोनों की तलाश का दावा जरूर कर रही है।

दूसरी ओर एएसपी के मुताबिक जिन पंपों को सील कराया गया था, उनके स्टॉक रजिस्टर की पड़ताल में कई खामियां सामने आई हैं। स्टॉक रजिस्टर में जितने तेल की इंट्री है, मौके पर उससे अधिक मात्र में तेल पंप के टैंक में पाया गया था। स्टॉक रजिस्टर की लिखापढ़ी में खेल किया जाता था। इन बिंदुओं की गहनता से जांच कराई जा रही है। ताकि उसे साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया जा सके। अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए मुकदमों में करीब 12 आरोपितों की तलाश कराई जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV