आरुषि मर्डर केस : नूपुर तलवार की परोल मंजूर

आरुषि मर्डर केसइलाहाबाद। नोएडा के चर्चित आरुषि मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रही नूपुर तलवार की परोल को इलाहाबाद उच्च न्यायलय ने मंजूर कर दिया है। न्यायमूर्ति बी.के. नारायण एवं न्यायमूर्ति ए.के. मिश्र की खंडपीठ ने नूपुर की बीमार मां के इलाज के लिए उन्हें पेरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है।

सीबीआई कोर्ट ने सुनाई थी आजीवन कारावास की सजा

बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने नवंबर 2013 में तलवार दंपति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायलय में अपील दाखिल हुई है। अपील पर न्यायमूर्ति बी.के. नारायण एवं न्यायमूर्ति ए.के. मिश्र की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हो रही है।

इसी अपील पर नूपुर तलवार की ओर से अर्जी देकर 29 अगस्त को मिले परोल की अवधि बढ़ाने की मांग की गई। कहा गया कि मां की बीमारी अभी ठीक नहीं हुई है और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। पिछली बार मिले परोल की अवधि समाप्त होने के कारण नूपुर तलवार पिछले दिनों जेल चली गई थी।

मालूम हो कि न्यायालय ने मां की बीमारी के आधार पर गत 29 अगस्त को नूपुर तलवार का परोल मंजूर कर लिया। साथ ही नूपुर तलवार का पासपोर्ट जमा करने को कहा था।

LIVE TV