आरबीआई का ‘डबल’ झटका, नोटबंदी पर हुआ सबसे बड़ा घोटाला

लखनऊ। नोटबंदी का समर्थन करने वाले बाबा रामदेव ने आज भारतीय रिजर्व बैंक पर हमला बोला। नोटबंदी को लेकर बाबा रामदेव ने आरबीआई  से सवाल किया कि सूचना के अधिकार के माध्यम से पता चला था कि 500 और 1000 रूपए के कुल 13.5 लाख करोड़ रुपये थे, उनमे से करीब 5 लाख करोड़ रूपए बैंकों के पास पहले से ही मौजूद थे। ऐसे में नोटबंदी के बाद से अब तक लगभग 13 से 14 लाख करोड़ रूपए बैंकों में जमा हो चुके हैं। रामदेव ने सवाल करते हुए कहा कि बैंको के पास पहले से जो पांच लाख करोड़ थे वो क्या थे?

आरबीआई  से सवाल

रामदेव ने बैंको पर आरोप लगाते हुए कहा कि 20-30 करोड़ रुपये की कमीशन लेकर लोगों के 100-100 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदल दिए गए। आरबीआई नोटों की डबल सीरीज छाप कर बड़ा घोटाला कर रही है।

उन्होंने ये भी कहा की दूसरे बैंक भी आरबीआई  का साथ दे रहे हैं। रामदेव ने आबीआई  से सवाल करते हुए कहा की 1000 और 500 के जितने नोट छापे गए थे। उससे ज्यादा नोट बैंकों में कैसे जमा किये जा रहे हैं।

रामदेव ने ये भी कहा की पैसों की कमी चलते लोग आरबीआई और पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं।

LIVE TV