मोदी के कपड़े बदलने की तरह नियम बदल रहा आरबीआई

आरबीआई के नियमनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि आरबीआई के नियम उसी तरह बदल रहा है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कपड़े बदलते हैं। राहुल ने ट्वीट किया, “आरबीआई के नियम उसी तरह बदल रहे हैं, जैसे प्रधानमंत्री अपने कपड़े बदलते हैं।”

दरअसल, आरबीआई ने सोमवार को एक नई अधिसूचना जारी करते हुए कहा था कि लोग 30 दिसंबर तक 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के नोटों के रूप में 5,000 से अधिक की रकम केवल एक बार ही बैंक में जमा करा सकते हैं। अधिक बार रकम जमा करने पर उनसे पूछताछ होगी।

नोटबंदी के 50 दिनों से भी कम समय के अंतराल में आरबीआई के नियम को लेकर यह सरकार द्वारा जारी 59वीं अधिसूचना थी।

LIVE TV