जम्मू में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को बनाया अपना निशाना

आरक्षण की मांगजम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच शनिवार को झड़प हो गई। हालत नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। आरक्षण की मांग को लेकर अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लोगों ने जम्मू में प्रदर्शन किया।

इंदिरा चौक के पास पुलिस ने बैरीकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। आंदोलनकर्मी अपनी मांग को लेकर प्रशासन से मिलना चाहते थे और इस पर कार्रवाई का भरोसा चाहते थे।

आंदोलनकारियों ने बैरीकेड गिरा दिया, जिसके बाद पुलिस को हालात नियंत्रण में करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

LIVE TV