आरकॉम ने एमटीएस के साथ विलय किया पूरा

रिलायंस कम्युनिकेशंसमुंबई/मॉस्को: रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने मंगलवार को कहा कि उसने सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) के भारतीय दूरसंचार कारोबार के साथ विलय को पूरा कर लिया है, जो एमटीएस ब्रांड नाम के अंतर्गत चलाई जा रही है।

आरकॉम के बयान में कहा गया, “रिलायंस कम्यूनिकेशंस के निदेशक मंडल की मुंबई में हुई बैठक में सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) की भारत के दूरसंचार कारोबार जो एमटीएस ब्रांड नाम से चलाई जाती है, के विलय को मंजूरी दे दी गई।”

बयान में कहा गया, “निदेशक मंडल ने एसएसटीएल को दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत आरकॉम के 10 फीसदी शेयर देने को मंजूरी प्रदान की।”

रिलायंस कम्युनिकेशंस और सिस्टेमा के बीच हुए समझौते के तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस एसएसटीएल के दूरसंचार कारोबार का अधिग्रहण करेगी, जिसमें इसके लाइसेंस भी शामिल होंगे।

इसके बदले एसएसटीएल को आरकॉम में 10 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी।

इसके अतिरिक्त आरकॉम अगले आठ सालों तक एसएसटीएल के स्पेट्रकम लाइसेंस के शुल्क के रूप में सालाना 390 करोड़ रुपये दूरसंचार विभाग को भुगतान करेगी।

LIVE TV