आरएसएस स्वयंसेवकों ने हापुड़ में किया पथ संचलन का शुभारंभ

REPORT- DARPAN SHARMA/ HAPUR 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने हापुड़ के मोदीनगर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाकर पंथ संचलन का शुभारंभ किया।

जो शहर के विभिन्न स्थानों से होकर नगरपालिका में संपन्न हुआ। पथ संचलन हापुड़ शहर के जिन स्थानों से होकर निकला वहां लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया और लोगों ने भारत माता के जयघोष भी लगाए।

पथ संचलन

जिससे सड़के देश भक्ति के रंग में रंग गई। सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रथम वर्ष का संघ शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण शिविर 30 मई से आयोजित किया। इसमें 550 स्वयं सेवक प्रशिक्षण ले रहे है।

प्रशिक्षण के दौरा गुरुवार को स्वंय सेवकों का एक पथ संचलन नगर में निकाला गया। जो मोदीनगर रोड स्थित शिशु मंदिर से रामलीला ग्राउंड, मेरठ रोड तिराहा, तहसील चौपला, कोठी गेट, बजार बजाजा, सर्राफा बाजार से होते हुए अतरपुरा चौपला से नगरपालिका में संपन्न हुई।

ब्लड प्रैशर की समस्या से है परेशान तो ज़रुर खाएं इसे, बाकी फायदे जानकर हो जाएंगे खुश

पंथ संचलन के दौरान स्वयं सेवक भारत माता के जयघोष लगाते रहे। इससे पूर्व प्रशिक्षण के दौरान जल संरक्षण की जागरूकता एवं सेवा कार्य क संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई।

इसमें देश के महापुरुषों के जीवन से भी स्वयं सेवकों को अवगत कराया। पंथ संचलन के बाद स्वयं सेवकों को बसों के द्वारा प्रशिक्षण शिविर वापस ले जाया गया।

LIVE TV