बजट से पहले मिली अधिकारियों को ‘काला पानी’ की सजा, जश्न के साथ किया कबूल
नई दिल्ली। आम बजट की छपाई हलवा सेरेमेनी के साथ शुरू हो गई है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हलवा बनाकर छपाई का काम शुरू करवाया। वहीं आम बजट की जानकारी पहले लीक न हो इसके लिए सरकार ने करीब 100 अधिकारियों समेत प्रिंटिंग प्रेस के तमाम कर्मचारियों को बजट पेश होने तक नजरबंद करवा दिया है।
आम बजट से पहले अधिकारी व कर्मचारियों को नजरबंद तब तक रखा जाएगा जब तक आम बजट संसद में पेश नहीं हो जाता। अधिकारी व कर्मचारी तब तक प्रिंटिंग प्रेस और नॉर्थ ब्लॉक से बाहर नहीं निकलेंगे।
यह ‘रीति’ हर साल होती है। ऐसा हर साल इसलिए किया जाता है ताकि बजट पेश होने से पहले प्रस्तावित प्रावधान लीक न हो जाएं।
आम बजट से पहले हलवे की रस्म
बजट का प्रारूप तैयार होने के बाद फाइनल प्रिंटिंग के लिए जाता है। छपाई शुरु होने से पहले ही यह हलवा बनाने की रस्म होती है। ऐसा हर साल वित्त मंत्री करते रहे हैं। इस रस्म में किसी विशेष धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार कोई पूजा-पाठ या किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधी का पालन नहीं किया जाता।
वित्त मंत्री अरुण जेटली खुद से हलवा बना बजट की पूरी कोर टीम के सदस्यों को हलवा बांटा। परिवार से नहीं कर पाएंगे संपर्क
दरअसल इस रस्म के जरिये देश के बेहतर भविष्य की मनोकामना मांगी जाती है। इसके अलावा हलवे से मुंह मीठा कर वित्त मंत्रालय की टीम बजट का काम पूरा होने की खुशी मनाती है।
नहीं कर सकते परिवार से भी संपर्क
अधिकारियों और कर्मचारियों पर संसद में बजट पेश होने तक कड़ी निगरानी रखी जाती है। सुरक्षा इतनी सख्त होती है कि इन लोगों को अपने परिवार से भी संपर्क नहीं करने दिया जाता।
ऐसे में हलवा रस्म, इन लोगों के एकांतवास में जाने से पहले सेलिब्रेट का मौका होती है। सभी अधिकारी बजट का फाइनल काम शुरु होने से पहले सेलिब्रेट करते हैं। इनकी सुरक्षा का जिम्मा आईबी, दिल्ली पुलिस और आईएसएफ का है।