छुट्टियाँ मनाने के बाद अपनी बेटी की शादी में शामिल होंगे आमिर
नई दिल्ली| परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली का जश्न मनाने के बाद आमिर खान अरुणाचल प्रदेश में अपनी पत्नी किरण राव के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।
आमिर ने ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी साझा की, जिसके पीछे घुमावदार नदी दिखाई दे रही है।
आमिर और किरण खूबसूरत पहाड़ों के आसपास प्रकृति छटा का आनंद ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें; बॉलीवुड स्टार्स ने की प्रियंका की फिल्म व्हेंटिलेटर की तारीफ़
अपनी पोस्ट की गई सेल्फी के साथ उन्होंने लिखा,”अरुणाचल के जंगल में। यह बहुत खूबसूरत है।”
आमिर खान की बेटी की शादी
इसके साथ ही आमिर 20 नवंबर को रेसलर गीता फोगट की शादी में शामिल होंगे।
गीता की शादी रेसलर पवन कुमार से हो रही है।
आमिर फिल्म की शूटिंग के दौरान फोगट परिवार के बेहद नजदीक आ गये हैं।
यह भी पढ़ें; अब सना सलमान नहीं इस एक्टर के साथ करना चाहती हैं काम
आमिर को जब शादी में आने का इनवाइट मिला तो उन्होंने अपने सारे काम छोड़ कर शादी में शामिल होने का फैसला किया है।
वहीं महावीर फोगट ने कहा कि,’ मैंने आमिर जी से बात की और उन्होंने शादी में आने का वादा किया।’
गीता की शादी चरखी दादरी में होगी, जो उनके घर बिलाली से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
आमिर आगामी फिल्म ‘दंगल’ में महावीर सिंह फोगट की भूमिका में दिखाई देंगे।
यह फिल्म इस साल 23 दिसंबर को रिलीज होगी।