
लखनऊ। नगर निगम मुख्यालय में कथित ई-टेंडर के करोड़ों रुपये के घोटाले के खिलाफ आप पार्टी (आम आदमी पार्टी) नौ जून को निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। आप के जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी ने नगर निगम के ई-टेंडर घोटाले को लेकर पूर्व में नगर आयुक्त, मेयर, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई का आग्रह किया था, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
आप पार्टी का प्रदर्शन
माहेश्वरी ने कहा कि इस घोटाले में छह डिविजनल इंजीनियर सहित चीफ इंजीनियर, वित्त नियंत्रक एवं अपर नगर आयुक्त को मेयर द्वारा जांच से बचाने के विरोध में आप कार्यकर्ता निगम मुख्यालय पर एकत्रित होंगे और प्रदर्शन कर मेयर के इस्तीफे की मांग करेंगे।