आपको कामयाबी के शिखर तक पहुंचा सकती हैं ये बातें

हर व्यक्ति अपने जीवन में आगे बढ़ने का सपना देखता है। लेकिन कुछ ही लोग अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग अपना अधिकतर समय सिर्फ इसी बात को सोचने में गवां देते हैं कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए शुरुआत कहां से करें। उनकी यह दुविधा उनके विचारों के लिए बेड़ियां बन जाती है और उनका लक्ष्य उनसे कहीं पीछे छूट जाता है। ऐेसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं सफल होने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर शि‍व खेड़ा के दिए ऐसे 7 टिप्स जो आपको बड़ी आसानी से सफलता के शिखर तक पहुंचने में आपकी मदद कर सकते हैं।

1. शि‍व खेड़ा कहते हैं कि सफलता हासिल करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति के जीवन में एक उद्देश्य का होना बेहद जरूरी है। व्यक्ति में मौजूद उसका यह गुण उसे अदृश्य को देखने में मदद करता है। याद रखें जो व्यक्ति अदृश्य देख सकता हो वह असंभव को भी प्राप्त कर सकता है।

2. शि‍व खेड़ा ऐसे लोगों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए जिनके पास कोई डिग्री नहीं है, कहते हैं कि किसी तरह की डिग्री का ना होना एक तरह से व्यक्ति के लिए फायदेमंद ही होता है। यदि कोई व्यक्ति इंजीनियर या डॉक्टर हैं तो वो सिर्फ वही काम कर सकता है लेकिन अगर आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं।

3. सफलता पाने के लिए दूसरों को धोखा देने की अपनी आदत में बदलाव करें। किसी व्यक्ति को धोखा देना धीरे-धीरे आपकी आदत बन सकती है। जिसके बाद आपकी आदत आपका व्यक्तित्व। ऐसा करने से बचें।

4. विजेता बोलते हैं कि मुझे कुछ करना चाहिए जबकि हारने वाले बोलते है कि कुछ होना चाहिए।

5.जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते है।

6. विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

7. अगर हम समाधान का हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या हैं।

LIVE TV