आपके पसंदीदा कार्टून को आवाज़ देते हैं ये खूबसूरत चेहरे, देखें वीडियो

पसंदीदा कार्टूननई दिल्ली। बच्‍चों के सबसे पसंदीदा कार्टून बन चुके डोरेमोन में नोबिता की अजीब हरकतें बच्‍चों को हंसाती वहीं वहीं उसकी बातें भी कम मजेदार नहीं होती। इस जापानी कार्टून सीरिज को हिंदी में भी प्रसारित किया जाता है और क्‍या आप जानते हैं कि इन कार्टून कैरेक्‍टर्स को आवाज कौन देता है।

दरअसल नोबिता कि जिस आवाज को सुनकर बच्‍चे उत्‍साह से भर जाते हैं वो आवाज किसी बच्‍चे या लड़के की नहीं बल्कि एक लड़की की है। जी हां यह सच है, डोरेमोन के मशहूर कैरेक्‍टर नोबिता को आवाज देने वाली एक लड़की है जिसका नाम है सिमरन कौर। सिमरन ही हैं जो नोबिता की आवाज निकालती हैं। सिमरन से पहले आकाश आहुजा नोबिता के लिए आवाज देते थे।

वहीं डोरेमोन को सोनल कौशल अपनी आवाज देंती थीं। उन्‍होंने लगभग 10 साल तक डोरेमोन के लिए वॉइस ओवर किया। सोनल केवल डोरेमोन ही नहीं बल्कि छोटा भीम को भी अपनी आवाज दे चुकी हैं। डोरेमोन कार्टून में जो दूसरे कैरेक्‍टर हैं उनमें शिजुका है जिस पारुल भटनागर अपनी आवाज देतीं हैं। वहीं नोबिता के माता-पिता टमाको और नोबी को क्रमश: पल्‍लवी भारती और सलीम खान डबिंग करते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=jux7EidaF4E

 

LIVE TV