आधी रात तक साफ हो पाई बिहार की तस्वीर, नहीं मिली 2015 जैसी सफलता

बिहार चुनाव में तकरीबन 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जीत की तस्वीर साफ हो चुकी है। तेजस्वी के साथ कड़े मुकाबले के बीच आखिरकार नीतीश कुमार के खेमें में खुशी देखी गयी और 125 सीटों के साथ बिहार में एक बार फिर एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार बनने को पूरी तरह से तैयार है।

आपको बता दें कि बिहार में कड़ी चुनौती के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया है। एनडीए ने बिहार में 243 सीटों में से 125 सीट पर जीत हासिल कर ली है। वहीं राजद महागठबंधन को 110 सीटें ही मिली हैं। इसी के साथ चौथी बार नीतीश कुमार के सीएम बनने की राह भी साफ हो गयी है।

जदयू की नहीं मिली 2015 जैसी सफलता
भले ही नीतीश कुमार के चौथी बार सीएम बनने की राह साफ हो गयी हैं लेकिन जदयू को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है। जहां 2015 में पार्टी को 71 सीटें मिली थीं वहीं इस बार महज 43 सीटों पर ही जीत हासिल हुई है। उस दौरान राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव जीता था।

LIVE TV