दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के हमले में 6 पुलिसकर्मी शहीद

आतंकियों के हमलेअनंतनाग।  दक्षिण कश्मीर के अचबल कस्बे के पास एक पुलिस दल पर आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में एक स्टेशन हाउस अधिकारी सहित छह पुलिस कर्मी शहीद हो गए। यह हमला ताजीवारा में किया गया। यह अनंतनाग से करीब पांच किमी दूर है। आतंकियों के हमले में दो नागरिक भी घायल हुए हैं। यह हमला 15 आंतकियों के समूह ने किया और इस हमले की जिम्मेदारी लश्करे तैयबा ने ली है।

पुलिस पार्टी पर किए गए आतंकी हमले में एचएसओ फिरोज अहमद डार, कांस्टेबल शरीक अहमद, कांस्टेबल तसवीर अहमद, कांस्टेबल शिराज अहमद, मोहम्मद आसिफ और सबजर अहमद शहीद हो गए हैं।

गौरतलब है की शुक्रवार को ही लश्कर के आंतकी जुनैद मट्टू को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। जिसके बाद ये हमला हुआ है। कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरूवार रात को भी श्रीनगर के हैदरपुरा में पुलिस की पेट्रोल पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की जिसमें एक जवान की मौत हो गई।

साथ ही गुरुवार को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी थी। इस हमले में पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के इस जवान का नाम शब्‍बीर अहमद था और वह अपने घर पर थे जब आतंकियों ने उन्‍हें गोली मारी। इसके अलावा कुछ समय पहले ही लश्कर ने एक वीडियो जारी कर घटी में पुलिसकर्मीयों को सेना का साथ न देने की हिदायत दी थी।

LIVE TV