आज Honor लांच कर रहा है अपना दमदार स्मार्टफोन , कीमत बेहद ही कम…

स्मार्टफोन कम्पनियों ने देश में एक से बढ़कर स्मार्टफोन लांच किए हैं। जहां कम कीमत पर लोगो को ये स्मार्टफोन काफी पसंद भी आए हैं। देखा जाए तो Honor ने इस बार एक से बढ़कर स्मार्टफोन लांच किए हैं।

 

बतादें की टेक कंपनी ऑनर आज चीन में वी30 (Honor V30) और वी30 प्रो (Honor V30 Pro) को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि दोनों फोन्स में हाईसिलिकॉम किरीन चिपसेट मिलेगा। इसके साथ ही 5जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इन दोनों डिवाइसेज में टॉप-लाइन के हार्डवेयर देगी।

रेलवे स्टेशन को दिया गया मां पूर्णागिरि का लुक, स्टेशन पहुंचते ही दिल होगा खुश

लेकिन ऑनर ने दोनों फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की है। तो चलिए जानते हैं ऑनर वी30 और वी30 प्रो की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

वहीं कंपनी दोनों डिवाइसेज में 6.57 इंच का एचडी डिस्प्ले देगी, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.46 फीसदी होगा। इसके अलावा ऑनर अगामी वी30 को 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरियंट के साथ पेश कर सकती है। वहीं, दूसरी तरफ वी30 प्रो को भी 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो यूजर्स को दोनों फोन्स में लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा। कंपनी इन डिवासेज में 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर दे सकती है।

जहां कैमरा की बात करें तो कंपनी वी30 में आठ मेगापिक्सल और वी30 प्रो में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दे सकती है। साथ ही दोनों में चार मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा। दूसरी ओर यूजर्स को वी30 में 4,200 एमएएच की बैटरी और वी30 प्रो में 4,100 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

दरअसल यूजर्स इस दोनों फोन्स को आइसलैंडिक फैन्टसी, मैजिक नाइट स्टार रिवर, चार्म स्टार ब्लू और ट्वाइलाइट ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है।

कंपनी इन दोनों फोन की कीमत मिड रेंज में रख सकती है। वहीं, यूजर्स को दोनों फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्च के बाद ही मिलेगी।

LIVE TV