आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना…

स्थान – चमोली गोपेश्वर मुख्यालय

रिपोर्टर –  पुष्कर सिंह नेगी।

मतगणना के लिए सभी ब्लाकों को मिलाकर कुल 86 टेबल लगाई जाएंगी। जोशीमठ व थराली ब्लाक की मतगणना के लिए आठ-आठ, दशोली, घाट, पोखरी व नारायणबगड ब्लाक में दस-दस, कर्णप्रयाग व गैरसैंण ब्लाक में 12-12 तथा देवाल ब्लाक में 06 टेबल लगाई जाएगी।

 

प्रदेश सरकार के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन, इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका

जहां इसके अलावा देवाल में एक तथा अन्य सभी ब्लाक में दो-दो टेबल सहित कुल 17 टेबल आरक्षित भी रहेंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक सहित चार मतगणना सहायक की तैनाती की गई है। दो शिफ्टों में मतगणना कार्यो के लिए रिवर्ज सहित 206 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 824 मतगणना सहायक की नियुक्ति की गई है।

LIVE TV