आज यानि 12 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर बंद रहेगा शेयर बाजार

गुरु नानक जयंती के मौके पर आज मंगलवार यानि 12 नवंबर को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) और कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) बंद रहेंगे. फॉरेक्स (करेंसी-Currency) में भी कामकाज बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की ही तरह बुधवार को खुलेंगे. देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में भी आज यानि मंगलवार को कारोबार बंद रहेगा.

share bajaar

शाम 5 बजे के बाद MCX, NCDEX पर कारोबार

हालांकि दोनों कमोडिटी एक्सचेंज (Commodity Exchange) यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) पर शाम 5 बजे के बाद कारोबार होगा.

सोमवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में लाभ से बाजार कुछ बढ़त दर्ज करने में सफल रहा। हांगकांग में गहराते राजनीतिक विरोध तथा अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर अनिश्चितता के बीच एशियाई बाजारों में भारी गिरावट आई. इसका असर यहां भी दिखाई दिया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 266 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 21.47 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,345.08 अंक पर बंद हुआ.

रिटायरमेंट के बाद शेन वाटसन को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, अब निभाएंगे ये भूमिका

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी स्थिर रुख के साथ 5.30 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,913.45 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक 5.80 प्रतिशत चढ़ गया. टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी बढ़त में रहे. वहीं दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा दो प्रतिशत तक टूट गए.

LIVE TV