आज प्रयागराज पहुंचेंगे PM मोदी, 27,000 दिव्यांगों और बुजुर्गों को बाटेंगे उपकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज आ रहे हैं. वह यहां परेड ग्राउंड पर करीब 27,000 दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटेंगे. इसके बाद वह चित्रकूट में प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान के एक वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

PM मोदी

27,000 दिव्यांगों और बुजुर्गों को बाटेंगे उपकरण-

इस योजना की शुरूआत पिछले साल गोरखपुर से शुरू हुई थी. उनके कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उधर, प्रयागराज के रोशन बाग में चल रहे सीएए के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के और ज्यादा व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, एसएन श्रीवास्‍तव को दी दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी

कड़ी की गयी सुरक्षा व्यवस्था-

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपीजी की टीम जिले में पहुंच चुकी है. एसपीजी के एडीजी आलोक कुमार शर्मा ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया और सुरक्षा की कमान संभाल ली. एसपीजी के अधिकारी जिला अधिकारी के साथ कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड के निरीक्षण पर पहुंचकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का खाका एसपीजी और पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से तैयार किया है.

LIVE TV