आज टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब चाहे वेस्ट इंडीज जीते या फिर इंग्लैंड, रचेगा इतिहास

t-20_650x488_81459654087एजेन्सी/  नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच आज (रविवार) टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया को और इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड टीम को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री ली थी। बता दें, अब वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड में से जो भी टीम टी-20 वर्ल्ड जीतेगी, वो इतिहास रचेगी, क्योंकि वो दूसरी बार वर्ल्ड टी-20 जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।

इससे पहले इंग्लैंड ने 2010 में केंसिंग्टन ओवल में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था, जबकि 2012 में वेस्ट इंडीज की टीम ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका को 36 रनों से मात दी थी। अब इन दोनों में जो भी टीम आज यहां जीत दर्ज करती है, तो वो दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम होगी।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप टी-20 में ये दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंची थीं और दूसरे ग्रुप की दोनों टीमों को पीटकर फाइनल में एंट्री ली। टूर्नामेंट में पहली बार दोनों टीमों का सामना ग्रुप-1 में 16 मार्च को हुआ था। इंग्लैंड के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस गेल ने अपने शानदार प्रदर्शन का कमाल दिखाया। गेल ने नाबाद रहते हुए अपना शतक जड़ा और वेस्ट इंडीज को छह विकेट से जीत दिलाई। खिताब हासिल करने के लक्ष्य से न भटकते हुए इंग्लैंड ने जोए रूट की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की।

टूर्नामेंट में अपने बेहतर प्रदर्शन से जगह पाने वाली अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई। इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराने के बाद जेसन रॉय के 44 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड के 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर किया और फाइनल में कदम रखा। वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका को सात विकेट, दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

टूर्नामेंट में फिर से वापसी करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम ने 30 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत को हराते हुए फाइनल में कदम रखा। ईडन गार्डन्स स्टेडियम के स्थिति से वेस्ट इंडीज के हरफनमौला स्पिन गेंदबाज भली-भांति परिचित हैं और फाइनल में भी वह भारत के खिलाफ अपनाई गई योजना के मुताबिक ही खेलेंगे। क्रिस गेल, लेंडल सिमंस जैसे बल्लेबाजों को देखा जाए, तो वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी काफी सशक्त है, लेकिन इंग्लैंड के पास भी जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोए रूट और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी हैं, जो मुकाबले का रुख बदलने में सक्षम हैं।

LIVE TV