आज का सुविचार: यदि बनना चाहते हैं धनवान, तो जान लीजिए चाणक्य की यह खास बातें

आचार्य चाणक्य बहुत गुणवान और विद्वान थे। वह शिक्षक के साथ ही एक कुशल अर्थशास्त्री भी थे। इसके लिए चाणक्य ने पूरी निष्ठा से गहन अध्ययन किया था। चाणक्य ने अपने कौशल और बुद्धि के बल से जीवन में सफलता प्राप्त करने की कई नीतियां बनाई थीं। चाणक्य नीति में बताया गया है कि अपने जिंदगी के कठिन दौर में भी साहस नहीं हारना चाहिए।

  • जो समय बीत गया, उसके बारे में सोच कर पछताना बेकार है। गलती से सबक लेकर वर्तमान को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए। ऐसे धन का मोह नहीं करना चाहिए जिसके लिए धर्म का त्याग करना पड़े। कोई भी काम आरंभ करने से पहले 3 बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। पहला कि काम क्यों करना है? दूसरा काम के परिणाम क्या रहेंगे? तीसरी बात कि क्या काम में सफलता मिलेगी?
  • व्यक्ति को किसी को भी हानि नहीं पहुंचानी चाहिए। अगर कोई आपको कमजोर समझे और आप पर हावी होने की कोशिश करें तो उसे यह अहसास दिलाना आवश्यक है कि आप स्वयं को लेकर सजग है। किसी के अधीन रहने से ज्यादा कष्ट दूसरे के घर में रहने से होता है ।
  • ऐसे मित्रों से दूर रहना चाहिए जो आपके सामने मीठी-मीठी बातें करता है और पीठ पीछे आपके काम बिगाड़ने में लगें रहते है। आत्मा से कमजोर और चरित्र से दुर्बल व्यक्ति से दोस्ती नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह आपका साथ उस समय पर छोड़ देगा जब आपका समय सही नहीं चल रहा होगा। कर्मो के फल भी इस जगत में मौजूद होते हैं। चाणक्य सदैव अच्छे कर्म करने की सलाह देते हैं।
LIVE TV