आज का राशिफल 27 नवंबर : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

दैनिक राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल के निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है। इसी के आधार पर सभी 12 राशियों का उस दिन का भविष्यफल बताया जाता है। वहीं इस राशिफल को पढ़कर आप दैनिक योजनाओं के जरिए खुद को सफल बना सकते हैं।

मेष –
राशि का स्वामी मंगल है
पारिवारिक प्रतिष्ठा प्रभावित होगी
संतान के दायित्व की पूर्ति होगी
रिश्तों में मधुरता आएगी
लक्ष्मी जी को कमल का पुष्प अर्पित करें

वृषभ –
राशि का स्वामी शुक्र है
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
व्यावसायिक सफलता मिलेगी
बुद्धि कौशल से कार्य संपन्न होगा
शिव जी की आराधना करें

मिथुन-
राशि का स्वामी बुध है
शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा
जीवनसाथी का सहयोग रहेगा
जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी
गाय को रोटी खिलाएं

कर्क –
राशि का स्वामी चन्द्रमा है
पारिवारिक जीवन सुखमय होगा
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
व्यावसायिक स्तर पर सफलता मिलेगी
बजरंग बाण का पाठ करें

सिंह –
राशि का स्वामी सूर्य हैं
व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होंगे
रिश्तों में मधुरता आएगी
पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी
पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं

कन्या –
राशि का स्वामी बुध है
महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी
रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी
सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी
गणेश जी की आराधना करें

तुला –
राशि का स्वामी शुक्र है
जिम्मेदारियां निभाने वाला दिन है
यात्रा की स्थिति सुखद होगी
काम समय से निपटाएंगे
विष्णु जी की आराधना करें

वृश्चिक –
राशि का स्वामी मंगल है
धन लाभ के योग बन रहे हैं
परिश्रम की अधिकता रहेगी
मित्रों से विवाद हो सकता है
मां काली की आराधना करें

धनु –
राशि का स्वामी गुरु है
आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे
परिवार में धार्मिक कार्य होंगे
मीठे खान-पान में रूचि बढ़ेगी
हनुमान चालीसा का पाठ करें

मकर –
राशि का स्वामी शनि है
मन अशान्त रहेगा
आय में कमी की स्थिति रहेगी
कार्यक्षेत्र में कठिनाई आएगी
गरीबों की सहायता करें

कुम्भ –
राशि के स्वामी शनि है
निराशा के भाव मन में रहेंगे
स्वास्थ्य विकार हो सकता हैं
मित्रों के साथ यात्रा पर जाएंगे
शिव जी की आराधना करें

मीन –
राशि का स्वामी गुरु है
क्रोध की अधिकता रहेगी
आज आत्मसंयत रहें
वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है
गणपति को दूर्वा की माला अर्पित करें

LIVE TV