आज का राशिफल 13 अगस्त राशिफल दिन गुरुवार, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन…

मेष — नौकरी में आपकी चिन्तायें कम होंगी। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठायेंगे। कारोबार के दृष्टिकोण से दिन सामान्य रहेगा। नौकरी में अच्छे अवसरों की प्रतीक्षा रहेगी। यदि आप किसी को पसंद करते हैं तो उसे आज प्रपोज कर सकते हैं।

वृषभ — दाम्पत्य सुख में वृद्धि से अभिभूत रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। पूरे दिन को काफी अच्छी तरह से मौज-मस्ती में बितायेंगे। किसी संगठन में बड़ा दायित्व मिल सकता है। परिजनों के लिये कुछ खरीदारी करने का विचार बनेगा।

मिथुन —  प्रेमी युगल जीवन का अहम फैसला ले सकते हैं। लेकिन भावुकता और बिना गहन सोच-विचार के कोई बड़ा निर्णय आज लेना उचित नहीं होगा। एक समय में एक ही काम करें। कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं से जूझना पड़ेगा। रिश्तेदार आपसे धन उधार माँग सकते हैं।

कर्क — शेयर मार्केट में काम कर रहे जातकों को बेहतर लाभ मिल सकता है। सहयोगी आपके प्रति समर्पित भाव से रहेंगे। आर्थिक मामलों में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी। जीवन के कई क्षेत्रो में सुधार होगा। अन्य दिनों की तुलना में कारोबार में अच्छी तेजी रहेगी।

सिंह — अपने से छोटों से भी सीखने का प्रयास करें। आपको अपने काम से सन्तुष्टि मिलेगी। दोस्त आपसे अपने मन की बात शेयर करेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। समस्याओं को सुलझाने के अवसर मिलेंगे।

कन्या — आपकी अहम भावना सम्बन्धों पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। व्यवसायिक गतिविधियों में कुछ सुधार की आशा है। जीवनसाथी के साथ रिश्तों को लेकर भावुक रहेंगे। विदेश यात्रा की योजना बना सकते हैं। ऑफिस के काम में देरी हो सकती है।

तुला — गूढ़ विद्याओं में आप रुचि ले सकते हैं। करियर में जल्दबाजी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना आपके लिये उचित नहीं है। पुरानी यादें ताजा हो सकती हैं। अपने काम के प्रति बोरियत महसूस होगी। लेकिन मन की इच्छाओं पर भी आपको नियन्त्रण रखना होगा।

वृश्चिक — जीवन में सन्तुलन बनाने की आवश्यकता है। परिस्थितियाँ आपके अनुकूल अवश्य हैं लेकिन आप प्रभावी कदम नहीं उठा पा रहे हैं। अपने अन्तर्मन की आवाज सुनें और उसके आधार पर अपना आत्ममूल्यांकन करें। जीवनसाथी को करियर में अच्छे मौके मिलेंगे।

धनु — अपने काम के प्रति एकाग्र रहेंगे। आपकी मेहनत आज रंग लायेगी। जीवन में होने वाले सभी बदलाव सुखद महसूस होंगे। लॉ करियर से जुड़े लोगों के लिये दिन उत्तम रहेगा। किसी मेडिकल पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।

मकर — प्रेमी युगल आज शादी का विचार बना सकते हैं। विवाह को लेकर पारिवारिक सहमति मिलेगी। सेहत बहुत अच्छी रहेगी। कला और संगीत आदि ललित कलाओं में रुचि लेंगे। हर चीज को सकारात्मक दृष्टि से देखें, इससे आपकी रचनात्मकता में वृद्धि होगी।

कुम्भ — जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। पैतृक सम्पत्ति के विवाद उभर सकते हैं। भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे। आपके सौम्य और विनम्र स्वभाव के कारण परिवार में आपका सम्मान होगा। इस समय अधीर होकर किसी परिस्थिति या घटना पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा।

मीन — नये जोश और जुनून के साथ काम में व्यस्त रहेंगे। गुमी हुयी वस्तु दोबारा वापस मिल सकती है। बच्चों और जीवनसाथी से काफी खुश रहेंगे। स्वयं को तंदुरुस्त रखने के लिये योग और प्राणायाम का सहारा लेंगे। रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।

LIVE TV