आज का राशिफल 04 अगस्‍त 2020 दिन मंगलवार, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

मेष-सीने में विकार की आशंका है। कोर्ट-कचहरी में कुछ नुकसान की आशंका है। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी नहीं दिख रही है। काली वस्‍तु का दान करें लाल वस्‍तु पास रखें। 

वृषभ-भाग्‍यवश कोई काम बन सकता है आपका। परिस्थितियां अभी ठीक चल रही हैं लेकिन बहुत ध्‍यान देकर आगे बढ़ें। सम्‍मान के प्रति  एहतियात बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यपार मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति थोड़ी बेहतर चल रही है। 

मिथुन-स्थिति बिल्‍कुल ठीक नहीं है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत बचकर पार करें। संक्रमण की आशंका है।  प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार तीनों मध्‍यम है। मां काली की अराधना करते रहें। गणेश जी की अराधना करें। 

कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। उदर विकार की आशंका है। नौकरी-चाकरी में कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक  ठाक, व्‍यापार करीब-करीब ठीक है लेकिन कोई रिस्‍क न लें। हनुमान जी की अराधना करते रहें। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

सिंह-रोग,ऋण,शत्रु पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। नीली वस्‍तु का दान  करें। 

कन्‍या-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। महत्‍वपूर्ण निर्णयों को अभी रोक कर रखें। विद्यार्थियों के लिए थोड़ी असमंजस की स्थिति रहेगी।  व्‍यापार मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। शनिदेव का नाम जपते रहें। अच्‍छा रहेगा। 

तुला-गृहकलह के संकेत हैं। नकारात्‍मक उर्जा का संचार आपके घर में हो सकता है। बचकर पार करें। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रक्‍तचाप अनियंत्रित हो सकता है आपका। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार मध्‍यम रहेगा आपका। भगवान शिव के मंदिर में या किसी गरीब को  सफेद रंग की कोई चीज जैसे दूध आदि का दान करें। 

वृश्चिक-पराक्रमी बने रहेंगे। कार्यों को करने की जो योजना बनाई है आपने उसे लागू करें। अच्‍छा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार  चलता रहेगा धीरे-धीरे। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम गति से चलती रहेगी। पीली वस्‍तु पास रखें। 

धनु-वाणी अनियंत्रित हो सकती है। गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम  ,व्‍यापार मध्‍यम है। मां काली की अराधना करते रहें। 

मकर-नरम-गरम बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हडिडयों की या स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्‍धी कोई अन्‍य परेशानी हो सकती है। व्‍यापार मध्‍यम  रहेगा। प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। मां भगवती की शरण में जाएं। उनकी पूजा-पाठ और अराधना करें। अच्‍छा होगा। 

कुंभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। चिंतित बने रहेंगे। खर्च की अधिकता को लेकर परेशान रहेंगे। अज्ञात भय सताएगा।  स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम और व्‍यापार तीनों मध्‍यम है। गणेश जी की अराधना करते रहें। उनकी आकृति को दिल में बसा कर रखें। 

मीन-रुका धन वापस मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी लेकिन कुछ समाचार आपको असमंजस की स्थिति में खड़े करने वाले होंगे।  थोड़ा इससे बचिएगा। कुछ खराब नहीं होने वाला है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहेगा। बस आप बजरंग बली  की शरण में रहिए। उनको न छोडि़एगा। 

LIVE TV