आजम खान को मिल सकता है एक और करारा झटका, जौहर यूनिवर्सिटी पर होगा योगी राज

सांसद आजम खान को एक और जोरका झटका लग सकता है। यह झटका योगी सरकार की तरफ से माना डा रहा हैा सूत्रों की माने तो योगी सरकार जौहर यूनिवर्सिटी को टेकओवर कर सकती है। यह फैसला वहां पर पढ़ने छात्रों के लिए किया गया है। ताकि वहां पर सरकार छात्रों के लिए सरकारी पैसे का इंतजाम कर सकें।

आजम खान

पिछले काफी समय से आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी जमीन अधिग्रहण को लेकर विवादों में घिरी रही है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं. यही नहीं जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी जमीनों पर कब्जा व सरकारी पैसे के दुरुपयोग के दावे भी किए जाते रहे हैं. रामपुर में इसे लेकर कई मुकदमे भी दर्ज हैं.

सर से पैर तक की हर बीमारी दूर करेगा ये छोटा सा ड्राईफ्रूट

जौहर यूनिवर्सिटी आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्‍ट था. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी. यूनिवर्सिटी के संस्थापक और कुलाधिपति आजम खान ही हैं और इसका संचालन एक ट्रस्ट के हवाले है. ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष आजम खान ही हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ट्रस्‍ट के सीईओ और ट्रस्ट के सदस्य हैं. दूसरी ओर, आजम खान की पत्नी तजीन फातमा भी ट्रस्ट की सदस्य हैं.
LIVE TV