आजमगढ़ में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई स्कूली बस, करीब 16 बच्चे घायल

Report-sandeep srivastav/azamgarh

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव के पास एनएच-233 पर स्कूली बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि बस में सवार लगभग 16 बच्चे घायल हो गये। स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से सभी घायल बच्चो को अतरौलिया 100 शैयायुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

घायल हुए बच्चे

बता दे कि अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील के रामनगर स्थित पंडित राम अवध बाल विद्या मंदिर के बच्चे वाराणसी टूर पर गये थे। वाराणसी से वापस आते समय बस जैसे ही अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव के पास पहुंची उसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

औरैया में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना, छात्रा के शव के साथ किया जानवरों जैसा बर्ताव

हादसे में 16 छात्र घायल हो गए जबकि एक छात्र हालत गंभीर बनी हुई है। बस में कुल 53 बच्चे सवार थे। घायल बच्चों को नजदीकी 100 सैया जिला चिकित्सालय अतरौलिया में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्र और क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पहुंचे और घायल बच्चो का हाल अस्पताल में जाना।

LIVE TV