आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या पार कर गई 3000 का आंकड़ा…

 ताजनगरी में CoronaVirus संंक्रमण अब बेकाबू हो चला है। शुरुआती दौर में गली-मोहल्‍लों मेंं सेनेटाइजेशन हुआ भी, अब ये मशीनें भी खड़ी हो चुकी हैं। सड़कों से लेकर बाजारों तक में भीड़ भरपूर है। गुरुवार से सूबे में बार भी खोल दिए गए हैं। बाजार भी अब सिर्फ रविवार को ही बंद रहेंगे। न बाजारों में सेनेटाइजेशन हो रहा है और न भीड़ पर नियंत्रण। साफ शब्‍दों में बात ये है कि अब आपको खुद की सुरक्षा करनी है। बुधवार को 71 नए मामले सामने आने से अब यह आगरा में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3000 की दहलीज को लांघते हुए 3041 पर आ गई है। इसमें सबसे ज्‍यादा परेशान करने वाली बात ये है कि अब आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 490 हैं, इतने तादाद में एक्टिव केस पहले कभी नहीं रहे। इससे पहले मंगलवार को 69 नए केस आए थे। यानि दो दिन में 100 से ज्‍यादा केस आ रहे हैं। आगरा में मृतक संख्‍या 107 है। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2444 हैं। अब तक तक 1,22,638 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 81.37 फीसद हो गई है।

एसएन के सर्जन सहित एक ही परिवार के कई सदस्य संक्रमित

एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जन, एक ही परिवार के कई सदस्याेें सहित बुधवार को कोरोना के सर्वाधिक 71 केस आए थे। कोरोना संक्रमितों की संख्या 3041 पहुंच गई है। एसएन मेडिकल कॉलेज के 44 साल के सर्जन की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इससे पहले एसएन के प्राचार्य डॉ संजय काला, प्राचार्य कार्यालय के कर्मचारी सहित नर्स पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं, जूनियर डॉक्टर, सीनियर रेजीडेंट सहित छह कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 14 मरीज निमोनिया और सांस लेने में परेशानी होने पर हॉस्पिटल में भर्ती किए गए, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 30 साल के एडीए कार्यालय, राधिका विहार कमला नगर के 62 और 61 साल के पति पत्नी, अछनेरा के 43 और 40 साल के पति पत्नी, केदार नगर के एक ही परिवार के चार सदस्य, 84 साल के कमला नगर निवासी बुजुर्ग, नौ साल के सिदृधार्थ अपार्टमेंट के बालक सहित कोरोना के 71 केस आए हैं। कोरोना संक्रमित 2444 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 490 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है। अगस्त के अंतिम सप्ताह से बढ गए कोरोना संक्रमित कोरोना संक्रमित मरीजों की हर रोज संख्या 30 से 40 के बीच में थी, यह अगस्त के अंतिम सप्ताह से 50 से अधिक पहुंच गई। अब 60 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना के सैंपल की संख्या भी बढा दी गई है। बुधवार को 2572 सैंपल लिए गए हैं।

कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या

एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125

एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360

(निजी और सरकारी मिलाकर)

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक। 

LIVE TV