फर्जी लाल-नीली बत्ती की गाड़ी और आईएफएस अधिकारी का रोब दिखाकर करता था ठगी !    

आगरा का नटवरलालआगरा। ताजनगरी के नाम से मशहूर आगरा में फर्जी तरीके से लाल और नीली बत्ती का प्रयोग करने वाले नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आगरा का नटवरलाल खुद को आईएफएस अधिकारी बताकर लोगों को चपत लगाने का काम किया करता था। पुलिस ने इस ठग के पास से कई फर्जी आई कार्ड और आर्मी यूनिफार्म भी बरामद की हैं।

आगरा का नटवरलाल

ख़बरों के मुताबिक़ इस नटवरलाल का असली नाम गौरीशंकर है। पूछताछ में सामने आया कि यह शख्स हाथरस में थाना क्षेत्र सिकन्दराउ के माधुरी गाँव का रहने वाला है।

गौरीशंकर के मुताबिक़ वह संजय पैलेस से आईएएस की तैयारी कर रहा है। उसका कहना है कि वह सिर्फ शौक के लिए खुद को आईएफएस अधिकारी बताता है।

इस नटवर लाल के पास से पुलिस को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ कुछ फर्जी फोटो भी मिले हैं। इन्हें दिखाकर यह लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी करता था।

क्षेत्राधिकारी सदर असीम चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया युवक फर्जी तरीके से लाल नीली बत्ती लगाकर खुद को अधिकारी तो कभी आर्मी में बताता है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

फिलहाल पुलिस ने इसके खिलाफ धारा420,468,471,170,171 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आगे बढ़ा दी है।

LIVE TV