मुंबई : बॉलीवुड दुनिया की सबसे चर्चित एक्टर्स आलिया भट्ट इन दिनों कलंक के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जहां इस फिल्म की प्रमोशन के लिए कलंक के स्टार्स वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित कई इंटरव्यू दे रहे हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने गलती से वरुण को ‘रणबीर’ कह दिया।
वहीं बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू देने के लिए कलंक की स्टार कास्ट पहुंची थी। इस दौरान वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि वरुण मस्ती करते हुए आलिया के बाल खीचंने लगते हैं। तभी आलिया के मुंह से निकलता है- ”रण…वरुण मत करो।” इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं और आलिया को शर्म आ जाती है।
दरअसल आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ रात में स्पॉट हुई थीं। वो जयपुर से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर एयरपोर्ट से देर रात सीधे करण जौहर के घर जा रही थीं। इस दौरान गाड़ी में उनके साथ अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर थे।
खबरों के मुताबिक तो दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। आलिया से जब सवाल किया गया कि उन्हें कब लगा कि यह उनके लिए सबसे सही लड़का है तो वो कहती हैं कि ‘जब मैं उससे पहली बार मिली तब ही मुझे ये एहसास हो गया था। वो बहुत ही सिंपल पर्सन है। एक अच्छा इंसान है और मुझे लगता है कि मैं भी हूं। एक एक्टर के तौर पर, एक इंसान के तौर पर और सब कुछ, वो सबसे बेहतर है।
जहां अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं। फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=sD850-RzYcY