आकाशिया बिजली गिरने से पहले अलर्ट करेगा यह एप

Bihar. बिहार में एक नया एप लांच किया गया | जैसा की आप जानते हैं की पिछले महीने में बिहार में बिजली गिरने से 100 से अधिक लोगो की मौत हो गई थी | इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर रही है और लोगों को बिजली से बचने के तरीके बता रही हैं | बिहार सरकार ही इस आपदा से निकलने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट टीम की मदद ली, टीम ने इंद्रव्रज (Indravajra) एक मोबाइल एप को लांच किया|

आईये आपको बताते हैं इस एप की जानकारी दे :
Indravajra एप लोगों को बिजली गिरने से 40-45 पहले अलर्ट कर देगा। इसकी खास बात यह है कि अलर्ट के टाइम पर आपके फोन की रिंगटोन बजेगी। बिहार सरकार ने राज्य के लोगों से अधिक से अधिक इसको डाउनलोड करने को कहा हैं | अबतक 1 लाख लोगो के फ़ोन में यह एप इनस्टॉल हो चूका हैं | रजिस्ट्रेशन के बाद एप को लोकेशन की परमिशन देना होगा। इसके बाद आपका एप काम करना शुरू कर देगा और आपकी लोकेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने से 40-45 मिनट पहले आपको अलर्ट मिल जाएगा।

LIVE TV