आईफा में आलिया ने लगाया रैप का तड़का
न्यूयॉर्क| बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ‘सूहा साहा’ और ‘मैं तैनू समझावां’ गाकर अपने गायन का हुनर पहले ही साबित कर चुकी हैं। आईफा में आलिया ने साबित किया है कि वह रैप भी बखूबी गा सकती है।
यह भी पढ़ें: IIFA 2017: ‘नीरजा’ को मिला बेस्ट फिल्म अवार्ड
न्यूयॉर्क में आईफा रॉक्स के मंच पर यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री एक पुरस्कार प्रदान करने आई थी। उसके बाद कार्यक्रम के मेजबान रीतेश देशमुख और मनीष पॉल ने उनसे आग्रह किया कि वह दर्शकों के लिए नाचें।
आलिया ने कहा कि वह शनिवार रात को आईफा अवॉर्ड के प्रमुख कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति के दौरान यह मांग जरूर पूरी करेंगी।
यह भी पढ़ें:IIFA 2017: जानिए, किसे मिले कौन से अवार्ड
हालांकि, आलिया ने दर्शकों के लिए रैप गाया, जिस पर उन्हें दर्शकों की खूब वाहवाही मिली।
बता दें, आलिया को आईफा 2017 में मिंत्रा स्टाइल आईकन अवार्ड और फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बेस्ट लीड एक्टर फीमेल का अवार्ड मिला है।
Myntra Style Icon Award – @aliaa08 #IIFA2017 pic.twitter.com/jewfS2VYP9
— IIFA Awards (@IIFA) July 16, 2017
Award for Best actor in a Leading Role – Female – @aliaa08 for Udta Punjab. #IIFA2017 pic.twitter.com/Rf2k1zownL
— IIFA Awards (@IIFA) July 16, 2017