IIFA 2017:  ‘नीरजा’ को मिला बेस्ट फिल्म अवार्ड

IIFA विनर्समुंबई। न्‍यूयॉर्क में हो रहे 18वें आईफा अवार्ड से कई वजेताओं के नाम सामने आ चुके हैं। अभीतक IIFA विनर्स की पूरी लिस्‍ट सामने नहीं आई है। आईफा के ऑफिशियल अकाउंट से कई विजेताओं के नाम सामने आ चुके हैं। अब आईफा में बेस्‍ट फिलम के अवार्ड की घोषणा हो गई है।

आईफा में बेस्‍ट फिल्म का अवार्ड सोनम कपूर की फिल्‍म नीरजा को मिला है। नीरजा के लिए इस साल का आईफा अच्‍छा रहा है। सिर्फ बेस्‍ट फिल्‍म अवार्ड ही नहीं एक और अवार्ड इस फिल्‍म की झोली में जा बिरा है। बेस्‍ट सर्पोटिंग रोल फीमेल अवार्ड भी नीरजा के लिए शबाना आजमी को मिला है।

यह भी पढ़ें: 25 किलो वजन घटाने के बाद ऐसी दिखती हैं ब्‍लैक चीना

यह भी पढ़ें: ए.आर.रहमान के 25 साल के सुनहरे योगदान को IIFA ने किया सम्‍मानित

बेस्ट फिल्‍म अवार्ड-

नीरजा-

बेस्ट एक्टर लीडिंग रोग फीमेल-

आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)-

बेस्‍ट एक्‍टर लीडिंग रोग मेल-

शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब)-

बेस्‍ट परफॉरमेंस सर्पोटिंग रोल मेल-

अनुपम खेर (एम.एस.धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी)-

 

बेस्‍ट सर्पोटिंग रोल फीमेल-

शबाना आजमी नीरजा-

 

 

LIVE TV