आईपीएल 2018 : इस मुकाम पर पहुंचाना चाहता है स्टार इंडिया

स्टार इंडियागुरुग्राम। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसका लक्ष्य लीग के आने वाले सीजन में अपने टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 70 करोड़ लोगों तक पहुंचना है। स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि वह आने वाले सीजन में कई आकर्षक पहलों के जरिए पिछले सीजन से ज्यादा दर्शकों को बांधना चाहते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन को 53.5 करोड़ दर्शकों ने देखा था।

गुप्ता ने कहा, “अभी तक के 10 साल के सफर में आईपीएल भारतीय टेलीविजन इतिहास की सबसे बड़ी सम्पदा बन चुका है। और, अब इसका प्रसारण स्टार करेगा, टीवी पर भी और अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी। हम अपनी तकनीक, दर्शकों की प्रतिक्रिया और क्रिकेट के प्रसारण के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए इसे और आगे ले जाना चाहते हैं।”

बैंगलोर में भिड़ेंगे भारत-अफगानिस्तान, ऐतिहासिक टेस्ट के लिए तैयारियां पूरी

स्टार इंडिया आईपीएल के मैचों को हिन्दी, अंग्रेजी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में प्रसारित करेगा।

गुप्ता ने बताया कि स्टार इंडिया आईपीएल के मैच हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम करेगा। इस प्लेटफॉर्म पर दर्शक अपने मुताबिक कैमरा एंगल और भाषा का चुनाव भी कर सकेंगे। इसके साथ ही हॉटस्टार पर दर्शकों के लिए क्रिकेट के इमोजी भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि पहले की तरह इस बार यह नहीं होगा कि हॉटस्टार पर मैच पांच मिनट की देरी से दिखाए जाएंगे।

गुप्ता ने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग सिर्फ आईपीएल में दर्शक बनकर नहीं आएं बल्कि इसका हिस्सा बनकर आएं।”

इस मौके पर मौजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा कि स्टार के साथ आईपीएल का ब्रांड और मजबूत होगा।

उन्होंने कहा, “पिछले एक दशक में बीसीसीआई ने आईपीएल को सिर्फ एक नए विचार से भारत के खेल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में बदल दिया है। इसके बाद भी हमारी कोशिश लगातार इसे और बेहतर करने तथा आगे ले जाने की है।”

जौहरी ने कहा, “स्टार इंडिया के तौर पर हमारे साथ एक ऐसा साझेदार है जो न सिर्फ आईपीएल की अंतहीन लोकप्रियता में विश्वास रखता है बल्कि मानता भी है कि वह इस खेल में प्रसारण की नई सीमाएं तय करेगा।”

LIVE TV