DD vs KXIP : दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीत किया बल्लेबाजी का फैसला

आईपीएलनई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 15वें मैच में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली में खेले जा रहे आईपीएल के पहले मैच का आगाज शानदार रहा। बॉलीवुड अभिनेत्री यमी गौतम ने इस मौके पर रंगारंग प्रस्तुति दी।

किंग्स इलेवन पंजाब ने मौजूदा सत्र में अब तक खेले गए अपने तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की, लेकिन तीसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली ने अपने अब तक खेले गए दो मैचों में से एक में जीत में हासिल की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मार्कस स्टोइनिस की जगह इयान मोर्गन और ईशांत शर्मा की जगह केसी करियप्पा टीम में आए हैं।

वहीं दिल्ली की टीम में एक बदलाव हुआ है। चिकनपॉक्स की समस्या से ठीक होकर आए श्रेयस अय्यर को आदित्य तारे के स्थान पर अंतिम एकादश में जगह मिली है।

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, मनन वोहरा, इयान मोर्गन, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, वरुण एरॉन, मोहित शर्मा, केसी किरयप्पा।

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), करुण नायर, सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, कोरी एंडरसन, क्रिस मौरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, शाबाज नदीम।

LIVE TV