आईपीएल इतिहास में अबतक की चार सबसे लंबी ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का पूरा शे्डयूल जारी हो गया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नमेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 अप्रैल को खेला जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल का लोग बेसब्री से इंतजार करते है। यह लीग पूरे विश्व भर में फेमस है। मैच में रोमांच खूब देखने को मिलता है और अब तक कई यादगार प्रदर्शन देखने को मिल चुका है| हर रोज़ नये रिकार्ड बन रहे और टूट रहे हैं। तो आज हम अपने इस लेख में आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी के बारे में आपसे रूबरू करवाएँगे |

1) जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर- 185 रन vs RCB (2019)

आईपीएल में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड साल 2019 में आरसीबी टीम के विरुद्ध हुई थी | सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर ने मिल कर 185 रनों सर्वश्रेष्ठ साझेदारी की थी |इस मैच में जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर 114 और और डेविड वार्नर ने भी 55 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी.|

2) क्रिस लीन और गौतम गंभीर- 184* रन GL (2017)

आईपीएल 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स को गुजरात लायंस ने 184 रनों का विशाल स्कोर दिया था. जिसके जवाब में उतरी कोलकाता की टीम 14.5 ओवर में 185 रनों के विशाल स्कोर को आसानी से अपने नाम कर लिया | कोलकाता की ओर से गौतम गंभीर और क्रिस लीन की ओपनिंग जोड़ी ने मैच का रूप ही बदल दिया था | इस मैच में गंभीर ने 48 गेंदों पर नाबाद 76 और लीन ने 41 गेंदों पर नाबाद 93 रनों की तूफानी पारी खेली थी |

3) मयंक अग्रवाल और केएल राहुल- 183 रन vs RR (2020)

आईपीएल 2020 के 9वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब कि ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध पहले विकेट के लिए 16.3 ओवरों में 183 रनों की लंबी साझेदारी की थी. | इस मैच में अग्रवाल ने 50 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली थी जबकि केएल राहुल भी 69 रन बनाकर आउट हो गये |

4) क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान- 167 रन vs PWI (2013)

आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पुणे वारियर्स इंडिया के ख़िलाफ़ 13.4 ओवरों में 167 रन बनायें थे | इस मैच में क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए नाबाद 175 और दिलशान ने 33 रनों की पारी खेली थी

LIVE TV