आईएसएल : चेन्नयन को हराकर टॉप पर बने रहना चाहेगा नार्थईस्ट

इंडियन सुपर लीगगुवाहाटी: नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन में गुरुवार को अपने घरेलू मैदान पर होने वाले मुकाबले में चेन्नयन एफसी को हराकर लीग तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी।

वर्तमान में तालिका में नार्थईस्ट की टीम 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है, वहीं चेन्न्यन चार अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में गुरुवार को नार्थईस्ट की भिड़ंत मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन से होगी। घरेलू दर्शकों की हौसला अफजाई के बीच मेजबान टीम यह मैच जीतकर तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी।

एक अक्टूबर को अपने मैदान पर हुए उद्घाटन मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को हराने के बाद से ही नार्थईस्ट की टीम तालिका में शीर्ष पर चल रही है। इस टीम ने अब तक खेले गए अपने पांच में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है और एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

इंडियन सुपर लीग में नार्थईस्ट की टीम अगर अपने अगले मुकाबले में चेन्नयन को हरा देती है, तो वह आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज मुंबई सिटी क्लब से पांच अंकों का फासला बना लेगी।

नार्थईस्ट के कोच निलो विंगाडा ने कहा, “मुझे यकीन है कि गुवाहाटी और पूर्वोत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में लोग इस टीम और खिलाड़ियों पर गर्व कर रहे होंगे। अभी हम 10 अंकों तक पहुंचे हैं। यह अच्छा अंक है लेकिन हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल खेलना है।”

नार्थईस्ट ने अपने अंतिम मुकाबले में दिल्ली डायनामोज को उसी के घर में बराबरी पर रोका था। विंगाडा ने कहा कि उनकी टीम लीग में शामिल श्रेष्ठ टीमों की बराबरी कर सकती है।

विंगाडा ने कहा, “हमें और अंक चाहिए। पांच मैचों के दौरान हमारे खिलाड़ियों ने काफी सुधार किया है और अब मैं यह कह सकता हूं कि हम कहीं भी और किसी भी टीम को टक्कर दे सकते हैं। मैं इस लीग का हिस्सा बनकर खुश हूं।”

चेन्नयन एफसी के पास बीते सीजन की अच्छी यादें हैं। बीते सीजन में इस टीम ने खिताब जीता था लेकिन यह टीम अपने गुवाहाटी दौरे को याद नहीं करना चाहेगी। यह टीम वह मैच 0-2 से हार गई थी और उस मैच में हर्मनज्योत खाबरा को मैदान से बाहर जाना पड़ा था और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी तकरार हुई थी।

लीग के पहले सीजन में भी नार्थईस्ट ने चेन्नयन एफसी को मात दी थी। चेन्नई के कोच मार्को मातेराजी चाहेंगे कि गुवाहाटी में टीम अपने रिकॉर्ड में सुधार करे। हालांकि, बीते मैच में एफसी गोवा पर मिली जीत के बाद टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है।

मातेराजी ने कहा, “हम यहां बिल्कुल अलग मानसिकता के साथ आए हैं। मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि अगर वे अपनी पूरी क्षमता, जोश और जीत के हौसले के साथ मैदान पर उतरेंगे, तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हमारी तुलना तालिका में सबसे नीचे शामिल टीम के साथ होनी चाहिए।”

चेन्नयन ने अब तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे एक में जीत हासिल हुई है, एक मुकाबला ड्रॉ रहा तथा उसे एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

LIVE TV