आईआईटी कानपुर के छात्र को माइक्रोसॉफ्ट से मिला सबसे बड़ा जॉब ऑफर

आईआईटी कानपुरकानपुर। आईआईटी कानपुर में पढ़ने वाले एक छात्र को माइक्रोसॉफ्ट की ओर से करीब 1.5 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर मिला है। खबर के मुताबिक, इंस्टिट्यूट के किसी छात्र को मिलने वाला यह सर्वाधिक ऑफर है।

छात्र की पोस्टिंग रेडमंड, यूएस स्थित माइक्रोसॉफ्ट मुख्यालय में होगी। मूल रूप से दिल्‍ली के रहने वाले इस छात्र ने अपने नाम का खुलासा नहीं करने का आग्रह किया है।

मालूम हो कि इस साल आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट्स के लिए करीब 200 कंपनियां लिस्टेड हैं जबकि पिछले साल 280 कंपनियां लिस्टेड थीं।

इस साल शुरू से ही अनुमान था कि गुरुवार से शुरू होने वाले प्लेसमेंट सीजन में माइक्रोसॉफ्ट और ऑरेकल जैसी कंपनियां करोड़ से ज्यादा सैलरी ऑफर करेगी।

इस साल की हायरिंग प्रोसेस में सरकारी कंपनियां भी बड़ी संख्या में हिस्सा ले रही हैं। वहीं, पिछले साल जमकर ऑफर देने वाली स्टार्टअप्स में से ज्यादातर इस साल हायरिंग के लिए नहीं आएंगी। पिछले साल स्टार्टअप्स ने जॉब के मामले में छात्रों को गच्चा दिया था, जिस पर आईआईटीज ने सख्ती बरती।

LIVE TV