आइपीएल के सीजन में खेलने के लिए किस कप्तान को कितनी रकम मिलती है, जान कर हो जाएंगे आप हैरान

भारत में क्रिकेट के खेल को लेकर जो दीवानगी है वह किसी और खेल को लेकर कभी नहीं बन पाई। उसका एक कारण है कि क्रिकेट के बराबर प्रचार प्रसार किसी और खेल का नहीं किया गया और यही कारण है कि देश का युवा इस खेल को दिलोजान से पसंद ही नहीं करता बल्कि टीम इंडिया की ओर से खेलने को लेकर लालायित रहता है। इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी बनने के लिए एक प्लेयर को सब कुछ छोड़ना पड़ता है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखते ही उस पर पैसों की बरसात होने लगती है। महंगी कारें खरीदना, महंगे होटलों में रहना वह महंगे-महंगे शौक भी आसानी से पूरे कर लेता है लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन खिलाड़ियों की सैलरी कितनी होती है?

आइपीएल खिलाड़ियों की सैलरी जान कर आप हैरान रह जाएंगे। तो आइए जानते हैं। अबू धाबी में आइपीएल 2020 के मैच खेले जाने हैं, जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। किस कप्तान को कितनी रकम आइपीएल के इस सीजन में खेलने के लिए मिलने वाली है।

श्रेयस अय्यर सैलरी – 7 करोड़ रुपये

गौतम गंभीर के बाद श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान बनाया गया था। उसके बाद उन्होंने IPL 2019 में कप्तानी की और टीम को क्वालीफायर्स में पहुंचाया। एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर उनको इस आइपीएल के लिए 7 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

दिनेश कार्तिक सैलरी – 7.40 करोड़ रुपये

पिछले दो साल से IPL की दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर टीम की कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने 2018 के सीजन में टीम को क्वालीफायर्स तक का सफर तय कराया था। कप्तान दिनेश कार्तिक को इस बार के आइपीएल के लिए 7.4 करोड़ रुपये केकेआर से मिलने वाले हैं।

केएल राहुल सैलरी – 11 करोड़ रुपये

केएल राहुल पहली बार आइपीएल टीम की कप्तानी करने वाले हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने उनको 11 करोड़ रुपये की राशि में बतौर खिलाड़ी और कप्तान रिटेन किया है। ऐसे में उनसे टीम को खासी उम्मीदें होंगी।

डेविड वार्नर सैलरी – 12.50 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद के सफल कप्तान डेविड वार्नर एक बार फिर से टीम की अगुआई करने वाले हैं। डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार चैंपियन बनाया है। बतौर खिलाड़ी और कप्तान डेविड वार्नर को हैदराबाद की फ्रेंचाइजी से आइपीएल के 13वें सीजन के लिए साढ़े 12 करोड़ रुपये मिलेंगे।

स्टीव स्मिथ सैलरी – 12.50 करोड़ रुपये

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने पिछले साल टीम का कप्तान नियुक्त किया था। आइपीएल 2020 के लिए राजस्थान की टीम ने उनको साढ़े 12 करोड़ रुपये की राशि में बतौर खिलाड़ी और कप्तान रिटेन किया है।

रोहित शर्मा सैलरी – 15 करोड़ रुपये

आइपीएल के सबसे सफल कप्तान और मुंबई इंडियंस को चार बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को देश के सबसे अमीर घराने के मालिकाना हक वाली टीम ने मोटी रकम में बतौर खिलाड़ी और कप्तान रिटेन किया है। आइपीएल 2020 में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिलने वाली है। इस रकम के वे हकदार भी हैं, क्योंकि उन्होंने टीम को चार खिताब दिलाया है।

एमएस धौनी सैलरी – 15 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आइपीएल 2020 के लिए 15 करोड़ रुपये में बतौर कप्तान और खिलाड़ी रिटेन किया है। 38 साल के महेंद्र सिंह धौनी, अभी भी सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार हैं। टीम को तीन बार चैंपियन बनाने के साथ-साथ धौनी की कप्तानी में हर बार सीएसके ने क्वालीफायर्स के लिए क्वालीफाइ किया है। ऐसे में ये रकम उनको सूट करती है।

विराट कोहली सैलरी – 17 करोड़ रुपये

आइपीएल 2020 में सबसे महंगे कप्तान विराट कोहली हैं। विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की ओर से इस सीजन के लिए 17 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज आरसीबी के लिए काफी मैच जीते हैं, लेकिन वे अभी तक टीम को एक भी बार चैंपियन नहीं बना सके हैं। ऐसे में ये रकम उनको बतौर बल्लेबाज तो सूट करती है, लेकिन बतौर कप्तान वे ज्यादा सफल नहीं दिखते।

LIVE TV