आंग सान सू की नेपाल दौरे के लिए रवाना, इन अहम मुद्दों पर होनी हैं चर्चा

यांगून। म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की ने गुरुवार को नेपाल के आधिकारिक दौरे की शुरुआत की, जहां वे काठमांडू में एशिया प्रशांत शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगी। विदेश मंत्रालय ने यहां इस बात की जानकारी दी।

आंग सान सू

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सू की नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के आमंत्रण पर यह दौरा कर रही हैं। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सू की नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगी और पारस्परिक हितों के मामलों पर चर्चा करेंगी।

सू की जून 2014 में स्टेट काउंसिलर बनने के बाद पहली बार नेपाल का दौरा कर रही हैं। उन्होंने जून 2014 में विपक्ष की नेता के रूप में पिछला दौरा किया था।

फ्रांस को यूएनएससी की स्थाई सीट ईयू के लिए छोड़नी चाहिए : जर्मनी के वाइस चांसलर

एशिया प्रशांत शिखर सम्मेलन 2018 शुक्रवार से तीन दिसंबर तक चलेगा।

यमन अभियान को अमेरिकी समर्थन रोकने के लिए सीनेट ने किया मतदान

इस शिखर सम्मेलन में एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों व सरकारों के प्रमुख, सांसद, प्रमुख नेता, व्यापारी और सिविल सोसाइटी के नेता शामिल होंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV