असली-नकली बाबाओं की पहचान करने में जुटे सीएम, कांग्रेस पर साधा निशाना

असली-नकलीदेहरादून। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम खुलासे के बाद अब शासन प्राशासन की आंखे खुलती नजर आ रही हैं। तभी तो सीएम रावत असली-नकली बाबाओं को पहचानना शुरू कर दिए।

डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम से जुडे़ मामले में सियासी माहौल में गर्मी बढ़ रही है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर सियासी तीर छूट रहे हैं।जी, हां अब नेता असली और नकली बाबाओं की पहचान करने में जुटे हुए हैं। आम तौर पर आक्रामक बयानबाजी से बचने वाले उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस को सीधे निशाने पर लिया। उन्होंने कहा-हम असली बाबाओं की गोद में हैं।

यह भी पढ़े- अमेरिका में तूफान ‘हार्वे’ से 5 की मौत, दर्जनभर हुए घायल

कांग्रेस किन बाबाओं की गोद में है, ये सब जानते हैं। सीएम ने खास तौर पर धीरेंद्र ब्रह्मचारी का नाम लिया और कहा कि सब जानते हैं कि वे किसके साथ थे। इस मामले में जवाब देने में कांग्रेस भी पीछे नहीं रही है।

 

LIVE TV